
श्रीगणेश महोत्सव पर एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण करने की मांग
टोंक । आनन्दम संस्था टोंक द्वारा श्रीगणेश महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण करने की मांग को लेकर अति. जिला कलेक्टर को एवं श्रीगणेश महोत्सव के फ्लेक्स लगाने की मांग का नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। आनन्दम संस्था टोंक के मंत्री राजेश मूमिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का पर्व दो दिवसीय 18 व 19 सितम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। ज्ञापन में मांग की है कि पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का कुछ चिन्हित स्थान बस स्टेण्ड, छावनी चौराहा, बमोर रोड़ अण्डरपास के नीचे व घण्टाघर सर्किल पर एलईडी द्वारा सीधा प्रसारण किया जाना चाहिये, ताकि मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं हो और जनता इन एलईडी के माध्यम से ही कार्यक्रम का आनन्द उठा सके। इसके लिए ज्ञापन में उक्त प्वाइंट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चितता करवाई जाने की मांग की है। इसी प्रकार श्रीगणेश महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद आयुक्त से फ्लेक्स नि:शुल्क लगाने की मांग की है।