क़ुरैश कसाई विकास बोर्ड की मांग हुई तेज
सीकर। क़ुरैश वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियो और क़ुरैश बिरादरी के मोंज्जिज लोगो ने सीकर विधायक राजेंद्र पारीक , लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह टोड़ासरा , चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा,कॉंग्रेस सीकर जिलाध्यक्षा सुनीता गठाला को क़ुरैश कसाई विकास बोर्ड के गठन के लिए ज्ञापन सौंपा । क़ुरैश बिरादरी राजस्थान के हर गांव, ढाणी और शहरो मे काफी बड़ी संख्या में निवास कर रही है और उनकी आजीविका मात्र किसानी जींस मवेशियों के खरीद फरोख्त पर ही निर्भर है। क़ुरैश बिरादरी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़े हुई है उनके विकास के लिए और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए क़ुरैश कसाई बिरादरी के जिम्मेदारों ने सीकर विधायक राजेंद्र पारिक को उनके निवास पर और लक्ष्मणगढ़ विधायक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा,सीकर कांग्रेस जिला अध्यक्षा सुनीता गठाला को सर्किट हाउस जाकर क़ुरैश कसाई विकास बोर्ड के गठन का ज्ञापन दिया। इस अवसर पर क़ुरैश कसाई बिरादरी सीकर ने बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया। क़ुरैश कसाई बिरादरी के लोगों की एक ही मांग थी के जल्द से जल्द क़ुरैश कसाई विकास बोर्ड का गठन राज्य सरकार करें । ज्ञापन क़ुरैश वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन देने वालों में मो. मुस्ताक तंवर,पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद चौहान,पार्षद अकरम खत्री,बशीर अहमद कुरेशी,मोहम्मद रफीक तंवर, इस्लामुद्दीन बडगूजर,मोहम्मद जुबेर सैयद,मोहम्मद हारून चौहान,रुस्तम अली गौरी,रफीक उस्मान गनी,मोहम्मद शरीफ शिफाआमीन सुंडा,आसीफ ञ्ज्य, मुहम्मद आसिफ,इमामुद्दीन मोहम्मदा आदि उपस्थित रहे।