शमशाम भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग
मण्डावा। मुकुंदगढ़ रोड़ स्थित शमशाम भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर मुक्तिधाम सेवा समिति के पदाधिकारिओ ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष प्रभुदयाल, सचिव किशोरी लाल ने बताया कि शमशान भूमि के अंदर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसे मुक्त करवाने की मांग का ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रभुदयाल रैगर, किशोरीलाल सैनी, शंकरलाल सैनी , विष्णु महाराज जोशी, केशरदेव चौपदार, राजेन्द्र सनोदिया आदि शामिल रहे। एसडीएम ओम प्रकाश चन्देलिया ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।