बंद पड़े विद्यालय शुरु करने एवं विद्यालय क्रमोन्नत करने की मांग
बाप। ग्राम पंचायत श्री सुरपुरा में बंद हो चुके राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोगाटु़की को पुनः शुरु करने एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ़ को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर फलोदी काे दिया गया। गौरव सैनिक हजारी राम पूनिया ने बताया कि पूर्व में संचालित राजकीय विद्यालय गोगाटु़की को अन्य विद्यालय में समाहित करके बंद कर दिया है, जबकि गोगाटु़की में करीब 30 से ज्यादा परिवार रहवास करते हैं। गोगटुकी के तीन किमी दायरे में कोई विद्यालय नहीं है। आस-पास विद्यालय नहीं होने की वजह से गोगाटुकी गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। विद्यालय बंद होने से अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ज्ञापन में लिखा कि देवलगढ़ में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत नहीं होने की वजह से बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ़ में तकरीबन 40 से ज्यादा छात्रों का नामांकन है। आस पास 80 से ज्यादा ज्यादा सिंधलों, बिश्नोई तथा सुथारों की ढाणी है। पांचवीं कक्षा की पढ़ाई उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को पढ़ाई के लिए दुरस्थ विद्यालय में जाना पड़ता है। दूरी की अधिकता से बच्चे पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। ज्ञापन देते समय कानसिंह भाटी, भंवर सिंह, भंवर सिंह भाटी, लक्ष्मण सिंह चौहान, भगवाना राम सुथार, पुंजराज सिंह, मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।