नई पेंशन योजना के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
बीकानेर। भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ तथा उसकी आनुषंगिक इकाइयों सहित अन्य महासंघों द्वारा नई पेंशन योजना के विरोध में दिल्ली के जंतरमंतर पर विशाल प्रदर्शन किया गया। महामंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय मजदूर संघ ही है जो कर्मचारियों के समर्थन के बल पर अपनी संघर्ष क्षमता से सभी कर्मचरियों को पुरानी पेंशन दिला सकता है। 22 नवंबर की रैली को विफल करने के लिए रेलवे के दोनों मान्यताप्राप्त फेडरेशनों द्वारा 21 और 22 नवंबर को हड़ताल हेतु मतदान का चिर परिचित नाटक किए जाने के बावजूद लाखों की संख्या में कर्मचरियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यह साबित कर दिया है कि अब वे इन नाटकबाजों के बहकावे में नहीं आनेवाले हैं। प्रदर्शन एवं कड़े विरोध को देखते हुए वित्त मंत्री, भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमन ने प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया और प्रतिनिधि मंडल द्वारा उन्हें सुनिश्चित पेंशन योजना (OPS) की बहाली के संबंध में अपना पक्ष रखते हुए मांगपत्र सौंपा गया. इस पर वित्त मंत्री ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया।