डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान को राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा
सीकर । जिले के लक्ष्मणगढ़ खीरवा के डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान (राष्ट्रपति अवार्ड) सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित कोलकाता में आयोजित सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह में बीएसएफ की 126वीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान को राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा गया। उन्हें इस अवार्ड के लिए 26 जनवरी 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा मेडल के लिए नामित किया था। जिसे 3 मई 2023 को कोलकाता में आयोजित अलंकरण समारोह में सीमा सुरक्षा बल पूर्वी कमान की अतिरिक्त महानिदेशक सोनाली मिश्रा ने प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान को देष के लिए बीएसएफ में अपनी लम्बी और सराहनीय सेवाओं के लिए सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान मूल रूप से खीरवा गांव के रहने वाले है, इनके पिता करामत अली पठान भी भारतीय सेना और बीएसएफ में देश के लिए अपनी सेवाएं दे चुके है, वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घुड़सवारी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। वहीं इनके भाई कर्नल सलीम पठान भारतीय सेना में देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है, वहीं इनके छोटे भाई इरफान पठान भारतीय नौसेना में अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं देश के लिए दे रहे है। डिप्टी कमांडेंट याकूब अली पठान को सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किये जाने पर उनकी युनिट, उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व खीरवा गांव के इस पठान परिवार में डिफेंस में विभिन्न सेवाओं में रहते हुए सराहनीय सेवा मेडल से जनों को सम्मानित किया जा चुका है।