भागवद कथा के समापन पर निकली शोभायात्रा में झूम उठे भक्तगण
फलोदी . सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में महालक्ष्मी कटला में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हुई। आज कथा समापन पर निकली शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु भक्ति में झूमते गाते रघुनाथ जी मन्दिर पहुंचे। महालक्ष्मी कटले में संत गुरु मां तारा देवी ने भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन कथा करते हुए कहा कि भागवत सभी वेदों और पुराणों का सार है , भागवत कथा अध्यात्म की सरल एवं सुगम यात्रा है। इस मार्ग पर चलकर मानव अपना कल्याण कर सकता है ।भागवत कथा के श्रवण से सभी प्रकार के रोग कष्ट संकट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्र व धर्म ग्रंथ हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं, कथा की पूर्णाहुति पर मुख्य यजमान एवं अन्य सभी यजमान ने भागवत की पूजा अर्चना की, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब भागवत पोथी को कथा स्थल महालक्ष्मी कटला उमेदपुरा से मुख्य मार्गो से होते हुए श्री रघुनाथ जी के मंदिर पहुंचाया गया आज रुद्र यज्ञ का भी समापन हुआ । शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीगोपाल गुचीया न्याति पोतेदार पुष्करना समाज, इंद्र कुमार बोहरा, अशोक पंचारिया, राजू व्यास, गणेश चांडा, रविंद्र जैन , मुकेश कोठारी, जेठमल पंचारिया, अशोक सराफ, सूरजमल नागल ,मदन सुथार , हस्तीमल सुथार, भोमराज चौहान ,अशोक शर्मा ,चंदूलाल छिपा, मयूर चांडा, तिलोक गहलोत, बालकिशन पालीवाल ,महंत त्रिवेणी देवी, सरस्वती आश्रम, मोहन प्यारी ,रुकमणी देवी ,चंद्रा देवी आदि उपस्थित रहे । सत्संग सेवा समिति द्वारा सभी भक्त जनों को श्रीमद्भागवत कथा आयोजन में अपार सहयोग पर धन्यवाद दिया ओर आभार जताया गया।