अमरनाथ के लिए भक्तों का जत्था रवाना
सीकर। सावन माह में भगवान अमरनाथ की पूजा के लिए सीकर से बाबा हर्षनाथ के भक्त गुरुवार रात्रि को सीकर से रवाना हुए। यह जानकारी हर्षनाथ ग्रुप के सदस्य डॉ मुकेश शर्मा ने दी है। हर्षनाथ ग्रुप के प्रकाश बोचीवाल, कैलाश लढानिया, विष्णु मटोलिया, परमेश्वर शर्मा, गोपाल जी मसाला, पंडित प्रदीप शास्त्री, प्रवीण गीता प्रेस, हेमंत शर्मा, पंकज, दिनेश जोशी, अशोक जोशी, पवन शर्मा, रवि खंडेलवाल सहित अनेक लोग इसमें शामिल है।