भक्तों ने किया अखंड ज्योत पाठ, शान से निकलेगी शोभायात्रा
प्रगटया खाटू नगरी में बाबा श्याम
ब्यावर। शहर में फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में 14वां वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन गुरुवार को अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया। मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक, मोनिका कौशिक, गौरव कौशिक, सुनैना कौशिक ने श्याम प्रभु का पूजन कर ज्योत में आहुतियां दी। इसके बाद भक्तों ने चौपाइयों के साथ जयकारे लगाते हुए बाबा के जीवन पर आधारित पाठ किया। प्रथम मनाऊं शीश नवाऊं, गणपति के मैं गुण गाऊं.., विद्या देवी है ब्रह्माणी, तुम्हीं शारदा कमला राणी.. स्तुति से पाठ प्रारंभ हुआ। इसके बाद भीमबली तो अहिलवती संग ब्याह रचावे राज.., माता अहिलवती के आंगणिये श्याम लियो अवतार.., प्रगटया खाटू नगरी में बाबा श्याम.., ठाठ है निराले खाटू के दरबार में.. जैसे भजनों पर झूमते हुए बाबा का जन्म उत्सव मनाया। बाबा के अवतार प्रसंग पर आधारित पाठ का विराम होने पर पंडित विकास शास्त्री ने लखदातार की विशेष आरती की। पाठ में संदीप सिंहल, श्याम सिंहल, शकुंतला गर्ग, कौशल्या कौशिक, सुनीता कौशिक, सुमित सारस्वत, संगीता शर्मा, विनेश, दिलीप खत्री, गौरव गर्ग, अश्विनी झालानी सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।
खाटू नरेश करेंगे नगर भ्रमण
सुमित सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार को एकादशी के मौके पर भक्तिमय माहौल में भक्त अपने भगवान को नगर भ्रमण करवाएंगे। सुबह 8.15 बजे से विशाल कलश व निशान शोभायात्रा का आयोजन करेंगे। शोभायात्रा में बाबा का रथ, 151 निशान, 171 कलश, भजन मंडली सहित महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल होंगे। यह शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर महादेवजी छत्री, भारत माता सर्किल, पाली बाजार, सरावगी माेहल्ला, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, फतेहपुरिया चौपड़ होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत कर बाबा की अगुवानी की जाएगी। दोपहर सवा एक बजे से भक्त विधिवत मंत्रोच्चार के बीच शीश पूजन व पंचामृत अभिषेक करेंगे। शाम 7.15 बजे से भजन संध्या में श्री श्याम परिवार के गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।