धौलपुर:न्यायालय में शीतकालीन अवकाश की अवधि के दौरान अधिकारी किए अधिकृत
धौलपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अधीनस्थ न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया हैं जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बताया कि शीतकालीन अवकाश अवधि के दौरान न्याय क्षेत्र, सेशन खण्ड के लिए जमानत एवं निरोध अवधि की अवधि अभिवृद्धि (रिमाण्ड) संबंधी तथा अन्य आवश्यक सिविल मामलों को निपटाने, आवश्यक एवं दैनिक कार्य किए जाने के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सैपऊ सुश्री रेणु कुमारी गोयल तथा 29-31 दिसम्बर के लिए सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजाखेड़ा आकाश शर्मा को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि धौलपुर न्यायक्षेत्र में जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीशों तथ विशिष्ट न्यायाधीशों के न्यायालयों में पेश होने वाले आवश्यक आवेदन पत्र, समस्त आवश्यक कार्य, रिमाण्ड आदि से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई एवं आवश्यक सिविल कार्य के निस्तारण के लिए 26 दिसम्बर को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर ज्योति सिंह मीणा, 29 दिसम्बर को अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-2 बाड़ी चित्राक्षी सिंह तथा 30 व 31 दिसम्बर को अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-1 बाड़ी सिद्धार्थ शंकर शर्मा को अधिकृत किया गया है। वह अपनी निर्धारित तिथि अनुसार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर के न्यायालय में बैठकर कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवधि में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट धौलपुर का कार्यालय खुला रहेगा तथा न्यायालय के कर्मचारी, अधिकृत पीठासीन अधिकारी के निर्देशन में कार्य सम्पादन करेगें