Dark Mode
नेमिनाथ व राजुल के राग से वैरागी की ओर परिसंवाद

नेमिनाथ व राजुल के राग से वैरागी की ओर परिसंवाद

आमेट. तेरापंथ सभा भवन में विराजित युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री कीर्तिलता ठाणा 4 के  प्रेरणा से नेमिनाथ व राजुल की सुंदर नाटिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से प्रारंभ किया गया। साध्वी पूनमप्रभा के अथक प्रयास से महिला मंडल द्वारा सुंदर आयोजन किया गया। प्रभु नेमिनाथ की बारात शहर के अनेक मार्गो से होते हुए आगे बढ़ते रहें। हाथी घोड़े अद्भुत सजे हुए। रथ की शोभा देखने लायक थी। 56 कोटी यादवों का प्रवेश वाहनों में बैठी महारानियां मां शिवादेवी विविध वादयंत्र गली-गली में नारियों स्वागत गीत गाती हुई। नेमिनाथ के कानों में जब पशुओं की आवाज सुनी तो उन्होंने सारथी को कहा यह कौन सी आवाज है। सारथी ने जाकर पता लगाएं कि प्रभु आपके विवाह में होने वाले भोजन पर पशुओं की बलि दी जाएगी। यह सुनकर नेमीनाथ ने अपना जीवन रागी से वैरागी की ओर गिरनार के पर्वत पर ध्यान में लीन हो गए। राजुल घूमते घूमते की गिरनार पर पहुंच जाती है नेमिनाथ को ध्यान में लीन देखकर खुद भी ध्यान में लीन हो जाती है। राजुल कुमारी व नेमिनाथ संयम ग्रहण पर उत्कृष्ट साधन करते हैं।54 दिनों के बाद उन्हें केवल ज्ञान प्राप्त हो जाता है! इस सुंदर नाटिका में प्राची कोठारी, दीपिका दक, सेजल खटोड़, कोमल भंडारी, विद्या छाजेड़, अनीता छाजेड़, हेमा भंडारी, मीना पामेचा, ज्योति श्री श्री माल, प्रतीक्षा ढीलीवाल, रितु दलीवाल, आशा डूंगरवाल, ज्योति पितलिया, प्रिया कोठारी, अनीता श्रीश्रीमाल, चंदा खमेसरा आदि ने  सुंदर किरदार निभाया। कार्यक्रम का  संचालन मयूरी पितलिया ने किया। कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता मंत्री, ज्ञानेश्वर मेहता, तेयुप अध्यक्ष मनीष ढीलीवाल, मंत्री विपुल पितलिया, महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष दलितचंद कच्छारा, जैन विद्या क्षेत्रीय प्रभारी मनोहर दुग्गढ़, तेरापंथ महिला मंडल निवर्तमान अध्यक्ष मीना गेलड़ा,अध्यक्ष संगीता पामेचा, मंत्री हेमा भंडारी आदि की उपस्थिति रही। अनीता बाफना ने सुंदर नाटिका की सराहना की साध्वी श्री जी  के प्रति कृतज्ञ ज्ञापित की समय-समय सरदारगढ़ वाले को कार्यक्रम में याद करते रहे। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा ने किया। सुंदर नाटिका में भाग लेने वाले को जतन देवी बम्ब, सायर देवी पामेचा, संतोष देवी हिरण, मंजू हिरण आदि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। मूर्तिपूजक व स्थानकवासी आदि संपूर्ण श्रावक- श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सूचना जेटीएन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!