संवाद कार्यक्रम सीकर आगार में लाम्बा की अध्यक्षता में आयोजन
सीकर। राजस्थान मिशन -2030 अभियान के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का विजन दस्तावेज -2030 तैयार करने के लिए विभिन्न मजदूर संगठनों, प्रबुद्धजनों व निगम से जुड़े विषय विशेषज्ञों का संवाद कार्यक्रम सीकर आगार में मुख्य प्रबंधक मुन्केश लाम्बा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। मुख्य प्रबंधक श्रीमती लांबा ने राजस्थान सरकार द्वारा चले जा रहे मिशन 2030 की उपयोगिता व भविष्य में आने वाले बदलाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, सवांद कार्यक्रम के संचालिका चित्रा बारैठ ने रोडवेज की वर्तमान स्थिति में सुधार व रोडवेज में लाये जाने वाले नवाचारों पर अपने विचार व्यक्त किए। संवाद कार्यक्रम में मजदूर संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने रोडवेज के विकास व उत्थान के बारे में अपने विचार रखें, व रोडवेज को जनता की मूलभूत आवश्यकता बताते हूए रोडवेज के विकास के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। एटक के प्रदेश वित्त सचिव श्रीमान प्रभुदयाल बाजिया ने जनता को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज की आवश्यकता पर बल दिया, व रोडवेज में नई बसों की खरीद व कर्मचारियों की नई भर्ती की आवश्यकता पर बल दिया, इंटक के प्रदेश महामंत्री बनवारी रूलानिया राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन -2030 को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए राजस्थान रोडवेज के सफल संचालन के लिए रोडवेज को राजस्थान सरकार के विभाग के रूप में संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया, सीटू यूनियन के प्रकाश भूखर ने रोडवेज में नयी बसों की खरीद व कर्मचारियों की भर्ती के साथ जनता को रोडवेज से जोडऩे के लिए राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने की जरूरत पर बल दिया, सवांद कार्यक्रम को प्रबंधक संचालन विक्रम महिला ने रोडवेज के उत्थान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये, सवांद कार्यक्रम में श्रीमान धनराज जोशी, विक्रम आर्य, राकेश स्वामी, अशोक मिल, महेश कुड़ी सहित अनेक कर्मचारी व यात्रियों ने भाग लिया।