चौपाल कार्यक्रम में आयोजित हुई संवाद संगोष्ठी
बयाना। ब्रह्मनाद आध्यात्मिक केंद्र के आयोजन में शुक्रवार को चौपाल कार्यक्रम में संवाद-संगोष्ठी का आयोजन सुभाषचौक क्षेत्र में नगर पालिका पार्षद कमल आर्य के सानिध्य में किया गया।अध्यक्षता मुरारीलाल डुमरिया ने की।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए समाजसेवी डॉ0 कुमार शास्त्री ने कहा कि प्रकृति ने हमें खान-पान के लिए बहुत से अच्छे फल इत्यादि उपहार स्वरूप प्रदान किये है उनका सेवन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि दीर्घायु और स्वस्थ रहने के लिए मौषम पर आधारित शाक-भाजी,फल इत्यादि आहार में लेकर निरोगी रह सकते हैं।इसके अलावा प्रातः से लेकर सन्ध्या तक हमारा समय प्रबन्धन भली प्रकार व्यबस्थित होना चाहिए।संगोष्ठी का विषय प्रकृति हमारी धरोहर रखा गया था।कार्यक्रम में समाज को व्यसन मुक्त करने का संकल्प लिया गया।