बिपरजाॅय चक्रवात में प्रशासन का सहयोग करेंगे आपदा मित्र
रायपुर मारवाड़. रायपुर आगामी मानसून के विकराल रूप को देखते हुए मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश में बिपरजाॅय नामक चक्रवात आगामी समय में विकराल रूप में आने की संभावना है इसी को लेकर राज्य सरकार द्वारा सावधानी बरतने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं इसी की धारणा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित आपका मित्र योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य आपदा प्रतिसाद बल के निर्देशन में पाली जिला प्रशासन के अंतर्गत आपदा मित्र तैयार किए गए थे जिन्होंने आपदा प्रबंधन व सुरक्षा के संबंध में सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह सरकार द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र,आईडी, आपदा किट उपलब्ध करवाई गई है। इसी को लेकर रायपुर ब्लॉक उपखंड स्तरीय प्रशासन द्वारा रायपुर के प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों को इस विकट परिस्थिति में प्रशासन का सहयोग करने वह जनहित सेवार्थ हेतु नियुक्त किया गया है उपखंड अधिकारी श्री सुरेश के.एम. के आदेशानुसार इन आपदा मित्रों को रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आपदा जनक स्थिति में सहयोग एवं सेवार्थ हेतु मौका ए वारदात पर तैनात किया जाएगा। रायपुर ब्लॉक के मुख्य आपदा मित्र के रुप में पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र सिंह बर, एनवाईके ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संदीप सेन पिपलिया कलां, आयरन लेडी वुमन क्लब प्रेसिडेंट अनु सोनी निमाज, एनसीसी कैडेट गायत्री कुमावत निमाज आदि ने SDRF राजस्थान से आपदा मित्र का सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया है आगामी आदेश में सरकार इन्हें NDRF द्वारा आपदा प्रशिक्षण हेतु आगे भेजा जाएगा।