Dark Mode
आपदा प्रबंधन मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

आपदा प्रबंधन मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने 1 पीडब्ल्यूएम में एमएलए लैड से दो लाख रुपये की लागत से निर्मित टीन शेड, बीएडीपी मद से 15 लाख की राशि से तैयार अम्बेडकर भवन और आदर्श ग्राम योजना के तहत पांच लाख रुपये से बनी सीसी रोड का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज खाजूवाला के गांव-गांव में मूलभूत सुविधाएं बढ़ी हैं और आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। उन्होंने कहा कि तीनों कार्यों से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग पांच वर्ष पूर्व तक खाजूवाला की गिनती पिछड़े क्षेत्रों में होती थी। इस अवधि में दूरदर्शिता के साथ क्षेत्र का विकास करवाया गया है। आज यहां स्कूल, काॅलेज और स्तरीय अस्पताल हैं, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लम्पी स्किन जैसी प्रतिकूलताओं के बावजूद प्रदेश ने आमजन को संबल प्रदान किया है। आज प्रदेषवासी स्वालम्बन के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा के जीवन में आगे बढ़ना संभव नहीं है। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ने के अवसर देने की अपील की। इस दौरान पदमाराम चौहान, 3 पावली सरपंच भागीरथ, एडवोकेट रामकुमार तेतरवाल, 40 केवाईडी, सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, मकबूल बलोच आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर सोमवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लूणखां, तीन पावली और डेली तलाई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले के लगभग तीन चौथाई परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाते हुए पात्रता के आधार पर संबंधित योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई की मार से बचाने के उद्देश्य से सरकार की यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर शत-प्रतिशत परिवारों का पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के 22 विभागों की स्टाॅल्स का अवलोकन भी किया और इन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मंत्री मेघवाल ने कहा कि ग्रामीणों को उनके राजस्व सहित विभिन्न कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसे ध्यान रखते हुए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी सरकार की संवेदनशील भावना के अनुरूप कार्य करते हुए प्रत्येक समस्या का समाधान करने के हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि शिविरों पर राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शिविर प्रभारी द्वारा समय रहते सभी व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग की जाए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान तीन पावली शिविर में उपखंड अधिकारी खाजूवाला श्योराम, नायब तहसीलदार सपना सोनी, सरपंच 3 पावली भागीरथ, पूर्व सरपंच पदमाराम चौहान, ग्राम पंचायत लूणखां में सरपंच अभिमन्यु सिंह और डेली तलाई में सरपंच मुकन सिंह मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!