डिस्कोम प्रबन्ध निदेशक ने बकाया विद्युत राशि वसूली के आदेश दिए
फलोदी। जिला मुख्यालय पर स्थित कृषि मंडी सभागार में प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर की अध्यक्षता में वृत फलोदी के अन्तर्गत आने वाले समस्त उपखण्डों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने विधुत बिलों की लगातार बढ रही बकाया राशि को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राजस्व वसूली हेतू सख्त दिशा-निर्देश दिये। साथ ही डिस्कॉम द्वारा पूर्व में कटे हुए कनैक्शनों की बकाया राशि जमा कराने हेतू चलायी जा रही एमनेस्टी स्कीम का प्रचार प्रसार करने हेतू आदेश दिये ताकि उपभोक्ताओं को पेनल्टी छूट का लाभ मिल सके। सभी अधिकारियों को विधुत कार्य करते समय आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की हिदायत दी ताकि लगातार बढ रही विधुत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। मीटिंग के दौरान मांगीलाल बेंदा अधीक्षण अभियंता ( आई एंड एस ), शिव कुमार गोयल वरिष्ठ लेखाधिकारी, पूनम सिंह राठौड अधीक्षण अभियंता (पवस) फलोदी, अल्पुराम चौधरी अधिशाषी अभियन्ता (पवस) जोधपुर डिस्कॉम फलोदी, एवं वृत फलोदी के अन्तर्गत आने वाले उपखण्ड फलोदी, बाप, आउ, लोहावट, बापिणी के सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।