जसनगर कस्बे की मूलभूत सुविधाओं के बारे में आर्य से चर्चा की
जसनगर . जसनगर कस्बे की मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार व प्रशासन से समय-समय पर मांग करते रहे जसनगर के समाज सेवक, पूर्व सरपंच, युवा, समाजसेवी, भामाशाह, एवं जनप्रतिनिधि लेकिन जसनगर पीएससी को आज भी इंतजार है सीएससी का।
जहां शनिवार को कस्बे के युवा समाजसेवी एवं भामाशाह पूर्व सरपंच पुत्र रामस्वरूप माली ने प्रतिनिधि मंडल सहित जयपुर में निरंजन कुमार आर्य से मिलकर के जसनगर कस्बा जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है जैसे हाॅस्पीटल को पीएसी से सीएससी अस्पताल बनाने, ट्राफिक जाम से निजात पाने के लिए बाई पास निकलवाने, बस स्टेशन के दोनो ओर नाला निर्माण, चुनावी चर्चा तथा घरेलू विषय पर वार्तालाप किया।
इस दौरान हेमराज सोनी मेड़ता स्वर्णकार समाज अध्यक्ष, मनोज कुमार सोनी भामा, नरेंद्र कुमार सेवग आदि मौजूद रहे ।