संपूर्ण पीपीटी हैंडबुक का प्रयोग कर विद्यालय में फलैक्सी सीट से प्रदर्शित करें-गहनोलिया
चूरूः शासन सचिव नवीन जैन के निर्देषानुसार छोटे बच्चों के साथ बुरे स्पर्श के माध्यम से होने वाले शोषण के प्रति अत्यंत मानवीय संवेदना को महसूस करते हुए राजस्थान में कक्षा 1 से 8 तक के बालक बालिकाओं को सजग करने के लिए राजस्थान में सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान नामक अभिनव कार्यक्रम लागू कर सरकार ने प्रशंसनीय कार्य किया है। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के द्वारा निर्देशित गुड टच बैड टच कार्यक्रम के दूसरे दिन 1534 में से शेष बचे विद्यालयों का तीन सत्र में ट्रेनिंग दी गई। समसा एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि नवीन जैन कि इस अनुठी पहल को विद्यालय के माध्यम से आप जैसे कुशल प्रशिक्षको को पूर्ण समर्पण भाव से जन-जन तक पहुंचना है। कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि 26 अगस्त को नो बैग डे पर इस कार्यक्रम को प्रभावि ढंग से बच्चों में पहुंचाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में समुद्र सिंह राठौड़, रामनिवास पूनियां, जगदीप कुमार ने आयोकीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर एस आर कपिल वर्मा, यमुना शर्मा, एकता मीणा, सरोज बेनीवाल ने स्लाइड के माध्यम से प्रभावि प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने संभागियों से कहा कि आपको दी गई संपूर्ण पीपीटी हैंडबुक का प्रयोग कर प्रत्येक विद्यालय में चार फलैक्सी सीट बनाकर प्रदर्शित करनी है। संभागी अपनी डायरी में आवश्यक बिंदु लिखकर अवश्य ले जायें और वे सामग्री फोल्डर का पूर्ण सदुपयोग करें।