जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए वितरित की पाठ्य सामग्री
नाथद्वारा. वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के समाज सेवी ब्रजवासी युवाओं ने नाथद्वारा नगर के पास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीवाडा मैं आज नाथद्वारा जाडन वाला अखाड़ा उस्ताद कमल गुर्जर, बृजवासी सेना अध्यक्ष दिनेश (दिनू) गुर्जर गाइड संघ अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,चंदन गुर्जर ने आज कोशीवाडा स्थित है स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को कोपिया वितरित की व आसपास की कई सरकारी स्कूलों में करीब 1200 का वितरण किया। साथ ही ब्रजवासी युवाओं ने बताया कि जरूरत मंद बच्चो की सेवा करना ठाकुर जी की सेवा करने के समान है।