कार्यक्रम को लेकर बांटे पीले चावल बाटे
सरवाड़ .14 अप्रैल को केकड़ी में आयोजित होने वाली सामाजिक एकता वाहन रैली को लेकर बुधवार को युवाओं ने जनसंपर्क किया और बांटे पीले चावल बाटे। युवा नेता उज्जवल जैन ने बताया कि 14 अप्रैल को केकड़ी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर डा. मिथिलेश गौतम के नेतृत्व में आयोजित होने वाली विशाल सामाजिक एकता वाहन रैली के लिए सरवाड़ में युवा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया और पीले चावल बांटे। इस रैली में सरवाड़ पंचायत समिति और नगर पालिका क्षेत्र के भी सैकड़ों की संख्या में युवा भाग लेंगे। इस रैली का आयोजन युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना और बाबासाहेब के विचारों के प्रसार के लिए किया जा रहा है। रैली महेश वाटिका से प्रारंभ होकर केकड़ी शहर के विभिन्न स्थानों पर जाएगी और रैली के उपरांत सहभोज का आयोजन होगा। जनसंपर्क के दौरान पार्षद करण बंजारा, विशाल पांचाल, दर्शन जैन, सिद्धार्थ कक्कड़, प्रधान चौधरी, रमेश जाट, दुर्गालाल मांदोरिया, सुनील पांचाल, दिनेश आईदासानी, केशव डोडिया आदि उपस्थित रहे।