जिला कलक्टर व विधायक ने लिया लोकार्पण तैयारियों का जायजा
श्रीगंगानगर । राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीगंगानगर के वर्चुअल लोकार्पण की तैयारियों का जायजा विधायक राजकुमार गौड़ ने बुधवार को जिला कलक्टर अंशदीप व जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख के साथ लिया। मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण 27 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। गौड़ ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है।