उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
धौलपुर। माह के द्वितीय गुरुवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने राजाखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में परिवाद सुने। जिला कलक्टर ने परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान राजाखेड़ा बाजार में महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का परिवाद प्राप्त हुआ जिस पर जिला कलक्टर ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को समुचित कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्राम टडावली में विद्यालय के पास गंदे पानी के जलभराव की समस्या का परिवाद ग्रामीणों द्वारा दिया गया। ग्राम देवखेड़ा में सीसी खरंजा व नाली निर्माण का परिवाद मिला। जिला कलक्टर ने परिवादो के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा उपभोग से अधिक राशि के बिजली बिल आने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत मीटरों की जांच करवाने के निर्देश दिए। ग्राम खनपुरा में पेयजल की समस्या समाधान हेतु हैंडपंप की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान कुल 28 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान उपखंडाधिकारी मनीषा मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।