Dark Mode
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मानसून पूर्व तैयारी पूरी करने के दिये निर्देश

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मानसून पूर्व तैयारी पूरी करने के दिये निर्देश

जयपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि आमजन से जुड़े सभी विभागों एवं एजेंसियों के अधिकारी जल्द से जल्द मानसून पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करें एवं नागरिकों द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायतों पर रेस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करें ताकि प्रभावितों तक त्वरित राहत पहुंचाया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को विभागीय नियंत्रण कक्ष को और अधिक प्रभावी बनाने, पर्याप्त संसाधन जुटाने, मिट्टी के कट्टे, मडपंप सहित उपलब्ध संसाधनों की जांच करने, सामुदायिक केन्द्रों में जरूरी इंतजाम जुटाने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने, हाईवे की स्लिप लेन की मरम्मत, खुले विद्युत बॉक्स को बंद करवाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने मानसून से पहले जल्द से जल्द नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करने, जल भराव के क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एंटी मलेरिया एक्टिविटी शुरू करने, सड़कों के गढ्ढे भरने, पेचवर्क करवाने, जर्जर भवनों की मरम्मत करवाने, झुके हुए पेड़ों एवं बिजली के खंभों का निस्तारण करवाने, सीवरेज होल पर ढक्कन लगवाने, नेवटा, केवटा एवं चंदलाई सहित अन्य बांधों पर मुस्तैदी बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाहा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर मेट्रो, बीएसएनएल, पुलिस विभाग, रसद विभाग, शिक्षा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों एवं एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!