यूआईटी पहुंचे जिला कलक्टर, विकास कार्यो की समीक्षा की
चित्तौड़गढ़। नगर विकास न्यास की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा व प्रगति पर चर्चा के लिए जिला कलक्टर एवं युआईटी अध्यक्ष आलोक रंजन शनिवार को यूआईटी पहुंचे। यहां कलक्टर ने यूआईटी सचिव राजेश मेवाड़ा के साथ विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा कर फिडबेक लिया।
जिला कलक्टर ने यूआईटी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता पर बल दिया। साथ ही ऑनलाइन ई-फाइलिंग को भी बारीकी से देखा व लंबित प्रकरण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अति. जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेंद्र पुरोहित, अधिशासी अभियंता पवन सेठिया सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।