जिला स्तरीय 68वीं एक साथ पॉच प्रतियोगिओं का आगाज
- केशवानन्द ग्रुप के 11 खिलाडीयो ने अंतराष्ट्रीय खेल में किया भारत का प्रतिनिधित्व - निदेशक ढाका
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 5 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। जानकारी देते संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि 68वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकुद प्रतियोगिताओं में 19 वर्ष बालक फुटबॉल, 14 वर्ष बालक/बालिका तीरंदाजी, 14 वर्ष बालक/बालिका तैराकी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं को उद्घाटन एक साथ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम पावटा कपिल उपाध्याय रहे जबकि अध्यक्षता लक्ष्मणगढ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान सरंक्षक जोरसिंह ढाका, एसके कॉलेज सीकर प्रोफेसर अशोक महला, श्री महेश गढवाल, श्री दिनदयाल रहे। उदघाटन समारोह में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत समारोह में अतिथियों को संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक विजेन्द्र सिंह ने माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का आगाज किया। इसके पश्चात् खिलाडियों को शपथ ग्रहण करवाकर मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतियोगिता के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम उद्घाटन मैच का मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक मारकर शुभारम्भ करवाया। वहीं तिरंदाजी में तीर चलाकर तिरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ करवाया। तैराकी में मुख्य अतिथि महोदय ने ऑन द मार्क विशल बजाकर प्रतियोगिता का आगाज किया। इन पांचों प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की टीमों के अलावा अन्य विद्यालयों की कुल 84 टीमें भाग ले रही। इस प्रतियोगिता में केशवानन्द ग्रुप की 9 टीमें भाग ले रही है। जबकि 68वीं जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिताओं के प्रथम समूह के खेलो में केशवानन्द ग्रुप की 28 टीमें, द्वितीय समूह के खेलों में 42 टीमें, तृतीय समूह के खेलों में 28 टीमें व चतुर्थ समूह के खेलों में 8 टीमें एवं कुल 106 टीमें भाग लेंगी।
इस अवसर पर संस्थान में एक विशाल प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन रखा गया जिसमें पत्रकारों का जबाव देते हुए संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि इस वर्ष संस्थान में विभिन्न खेलों की 15 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जबकि एक राज्य स्तरीय फुटबॉल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान में किया जायेगा। राज्यस्तरीय प्रतियेगिता 17 सितम्बर से आयोजित होने जा रही है जिसमें राज्यभर से कुल 51 टीमें भाग लेगी जिसमें लगभग 1000 प्रतिभागियों सहित निदेशालय बीकानेर व जिला शिक्षा से अधिकारी सीकर से नियुक्त लगभग 200 कर्मचारी भाग लेगें। संस्थान पूर्व में भी फुटबॉल 14 वर्ष बालक/बालिका, 17 व 19 वर्ष बालक/बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता, 17 व 19 वर्ष बालक/बालिका तैराकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवा चुका है।
2017 से अब तक केशवानन्द ग्रुप के खिलाडियों ने कुल 5000 से अधिक मैडल जीतें है। गत सात वर्षो में 1000 से अधिक खिलाडी राज्य स्तर के लिए चयनित हुए है एवं 300 से अधिक खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुये है। 70 से ज्यादा खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीते है और 11 खिलाडी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है।