Dark Mode
जिला स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

जिला स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित

सांगोद की टीम से पार्थ शर्मा व वेदांशी रहे प्रथम स्थान पर

कोटा । जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर की ओर से जिले के सभी सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर जिला स्तरीय अखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन अग्रणी बैंक कार्यालय के सहयोग से होटल क्लार्क में किया गया। इस दौरान जिले की 5 ब्लॉक के प्रथम पांच विजेता टीमों के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केआर मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच विजेता टीमों के बीच मौखिक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले तीन टीमों में प्रथम स्थान महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगोद की टीम से पार्थ शर्मा एवं वेदांशी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर की टीम के शेख नोमान एवं लक्ष्य गोस्वामी ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज गुमानपुरा की टीम के साक्षी शाकाहारी एवं रितुपर्णा शर्मा रहे। विजेता टीमों को क्रम से 10 हजार रूपये 7 हजार 500 रूपये तथा 5 हजार रूपये भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से विद्यार्थियों के बचत खातों में ऑनलाइन अंतरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर हुई थी उसके बाद जिला स्तर राज्य स्तर और जोनल स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा, राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा। उन्होंने बताया कि देश को 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगोद ब्लॉक की विजेता टीम आगामी माह में राज्य स्तर प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। विजेता टीमों के विद्यार्थियों को भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक गौरव गुप्ता एवं रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शेष भाग लेने वाली सभी टीमों के प्रतिभागियों को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला प्रबंधक आरपी शर्मा, अग्रणी बैंक के प्रबंधक एवं विद्यालयों के शिक्षक एवं अभिवावक उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!