जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 और 22 फरवरी को
भीलवाड़ा। शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा जिले में दो दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर राजीव गांधी ऑडिटोरियम में 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा सफल आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने निर्देशित किया। उन्होंने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से प्रतिभागी एवं कई गांधीवादी वक्ता शामिल होंगे। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जोरों से की जा रही है। उन्होंने बताया की शिविर में राष्ट्रीय विचारकों व विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ओजस्वी जीवन से सम्बन्धित व्याख्यान दिए जाएंगे। महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। गांधी भजनों की प्रस्तुति व गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया की दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी क्रांतिदूत बनकर निकलेंगे और विपरीत परिस्थितियों में भी प्रेम और दया का संचार कर सर्वोदय के सूत्रधार बनेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका, नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड से चयनित प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे।