एंटी टेररिज्म डे पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
देश में सूचना क्रांति के अग्रदूत रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी-पंकज मेहता
जिलेभर में सभी उपखण्डों पर दिलाई गई आतंकवाद विरोधी शपथ
कोटा । एंटी टेररिज्म डे के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई। जिला स्तर पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सद्भावना संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक पंकज मेहता ने स्व. राजीव गांधी के अतुलनीय कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे देश के युवा प्रधानमंत्री थे जिनकी छवि विश्व में मिस्टर क्लीन के रूप में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की छलांग स्व. राजीव की ही देन है। उनके द्धारा शांति के लिए पंजाब, असाम एवं श्रीलंका में सराहनीय प्रयास किए। उन्होंने कहा कि जब इराक एवं कुवैत में युद्ध चल रहे थे तब वह स्वयं वहां गए एवं शांति के लिए सार्थक प्रयास किए। शांति के प्रयासों के दौरान ही तमिलनाडु में एक आम सभा में आतंकवादी घटना के तहत उनकी हत्या कर दी गई थी जो मात्र भारत के लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए एक बडी क्षति थी। स्व. राजीव जी के सरल व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे कोटा आए थे तो स्टेडियम में कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठकर भोजन ग्रहण किया जो उनकी सरल छवि को दर्शाता है।
जिला कलक्टर ने विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र में राजनीति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी जगत में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे हैं भारत में संचार क्रांति की नींव उनके द्वारा रखी गई। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में त्रिस्तरीय व्यवस्था, नियमित चुनाव और सूचना एवं प्रौद्योगिकी जगत में भारत जो आज विश्व में अपना परचम लहरा रहा है वह उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में आतंकवाद की परिभाषा भी बदल गई है इसलिए लोगों एवं युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जो देश की प्रगति के लिए बाधक बने एवं युवाओं को अपनी ऊर्जा, अपना ज्ञान अपना समय, अपने प्रयास देश के विकास के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा स्व. राजीव के विचारों, अनुकरणीय कार्याें एवं विज्ञान को लेकर उनकी सोच को वर्तमान समय में आत्मसात करने की आवश्यकता है।
गांधीवादी विचारक नरेश विजयवर्गीय ने स्व. राजीव गांधी के विचारों अनुकरणीय कृत्यों पर की चर्चा करते हुए कहा कि उनके विचारों में राष्ट्रपिता गांधी के विचारों की झलक देखने को मिलती थी। प्रशासन में सुधार, राजनीतिक दल में सुधार एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की नींव रखी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में आधारभूत लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए पंचायती राज व्यवस्था में नियमित चुनाव की परिपाटी रखी। उन्होंने कहा वर्तमान समय में स्वायत्त शासन का मजबूत ढांचा स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है। उन्होंने कहा युवाओं एवं जनता को गांधी के विचारों को मात्र सुनना ही नहीं चाहिए बल्कि उसको आत्मसात भी करना चाहिए।
इससे पूर्व स्वं राजीव गांधी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे नमन किया गया। सभी संभागीयों को आतंकवाद विरोधी सपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति कोटा के सह संयोजक संदीप दिवाकर ने समस्त अधिकारियों, गांधीवादी विचारको को एवं प्रबुद्ध नागरिकों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, विकास अधिकारी जेपी मीणा एवं जिले के गांधीवादी विचारक उपस्थित रहे।