
जिला स्तरीय स्काउट गाइड्स अमृत महोत्सव प्रतियोगिता रैली का ध्वज अवतरण के साथ समापन
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय अमृत महोत्सव जम्बूरेट रैली सोमवार को ध्वज अवतरण के साथ में समापन हुआ।
रैली के चतुर्थ दिवस प्रातः कालीन सत्र पर मुख्य अतिथि घनश्याम बैरवा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सवाई माधोपुर रहे। स्काउट गाइड परम्परा के अनुसार मुख्य अतिथि का मुख्य द्वार पर बधावा से स्वागत किया व स्काउट एवं गाइड द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया,कलर पार्टी ने अगुवाई करते हुए मंच तक पहुंचाया। प्रार्थना, झण्डा गीता के पश्चात मार्च पास्ट की टुकड़ियों की सलामी ली। छगनलाल लीडर ट्रेनर एवं हीरालाल रावत द्वारा मिनी जम्बूरेट की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग व्यक्ति को हुनरमंद बनाती है सभी को कुशलता प्राप्त कर समाज व देश को आगे बढ़ाना है ।साथ ही एडवेंचर एण्ड फन वेसेज का अवलोकन किया जिसमें आर्चरी में सटीक निशाने लगाने के साथ,टाइगर के मुंह में बॉल,रिंग डालना, आंख पर पट्टी बांध कर तिलक लगाने की आजमाइश की एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामकुमार कस्वां अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर तथा अध्यक्षता आचार्य लोकेंद्र शर्मा स्थानीय संघ प्रधान सवाई माधोपुर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग की विधा विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने सिखाती है ,साइबर सुरक्षा पर सभी को सावचेत किया।सभी की सहभागिता को श्रेष्ठ रहा। अतिथियों द्वारा सवाई माधोपुर जम्बूरेट में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले स्थानीय संघ के स्काउट्स व गाइड्स को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित जिसमें स्काउट्स व गाइड्स विभाग में सवाई माधोपुर स्थानीय संघ ने चैम्पियन ट्राफी प्राप्त की,साथ ही जिले से नेशनल ट्रेनिंग सेन्टर पचमढ़ी से असिस्टेंट लीडर ट्रेनर के प्रशिक्षण में सफल रहे। जुगराज बैरवा, राजेंद्र कुमार लिंबा भुवनेश बाबू शर्मा को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सहभागिता करने वाले स्काउट यूनिट लीडर व गाइड कैप्टन को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया इनके साथ ही विगत 10 दिवसों से अपनी सेवा दे रहे सर्विस रोवर्स, रेंजर्स को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
अतिथियों द्वारा एडवेंचर एण्ड फन वेसेज का अवलोकन किया व अभ्यास करने से अपने आप को नहीं रोक पाये। सीओ गाइड दिव्या द्वारा अतिथियों का शाब्दिक स्वागत व जम्बूरेट की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मीना शर्मा द्वारा अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
जम्बूरेट के सफल संचालन में छगनलाल, हीरालाल रावत के साथ स्थानीय संघ सचिव भुवनेश बाबू शर्मा, रामजीलाल योगी, अशोक कुमार वैंस, राम सिंह मीणा, हारून अहमद,रविंद्र चर्वदा, महेश सेजवाल, महावीर प्रसाद जैन का योगदान रहा।