औद्यौगिक विकास को बढ़ावा देने के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
झालावाड़। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग झालावाड़ के तत्वावधान में जिले मे औद्यौगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 कार्यक्रम में किये गये एमओयू के सफल क्रियान्वयन, विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उद्यम संचालन मे आ रही समस्याओं के समाधान हेतु मंगलवार को चंद्रावती ग्रोथ सेंटर झालरापाटन के एसोसिएशन हाल में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी।
कार्यशाला में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी एमएमएमई पॉलिसी, ओडीओपी पॉलिसी, कलस्टर डेवेलपमेंट पॉलिसी, एक्पोर्ट प्रोमोशन पॉलिसी, लॉजिस्टिक पॉलिसी, टेक्सटाईल एवं अपेरल पॉलिसी, डाटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन पॉलिसी की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीना, सीनियर रीजनल मैनेजर रीको वी.के. विजय, वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर शोभा वर्मा, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय सोनी, रीजनल ऑफिसर प्रदूषण नियंत्रण मंडल अनुराग यादव द्वारा विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया गया।
कार्यशाला में चन्द्रावती ग्रोथ सेंटर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, संरक्षक मोहम्मद सिद्धीक गौरी एवं विष्णु पाटीदार ने उद्यमियों को आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। कार्यशाला में औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों सहित कुल 80 उद्यमियों ने भाग लिया।