दिव्य षष्टी पुजन और की गई सभी के सुख समृद्धि की कामना
सीकर। कल्याण धाम में महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में चल रही 16 दिवसीय महालक्ष्मी पूजन में दिव्य षष्टी पुजन हुआ जिसमे भक्तो ने महालक्ष्मी की महाआरती के पश्चात षष्टी देवी के जाप किए गए तथा सभी भक्तो की सुख समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की मंदिर व्यवस्थापक रविप्रसाद शर्मा ने बताया की दिनांक 05 नवम्बर 2023 को 108 यजमानों द्वारा महालक्ष्मी की विशेष पूजा की जायेगी दिनांक 06 नवम्बर 2023 को 108 कन्याओं का पूजन किया जाएगा