Dark Mode
जन कल्याणकारी योजनाओं के इस शिविर में उमड़े दिव्यांगजन

जन कल्याणकारी योजनाओं के इस शिविर में उमड़े दिव्यांगजन

 

राजसमन्द.  जिला प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना प्रभारी सचिव भास्कर ए-सावंत प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग के निर्देशन में एवं जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार नोडल अधिकारी, भुनेश्वर सिंह चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, राजसमंद के संयोजन में आज रेलमगरा में कैंप आयोजित हुआ जिसमे  पंचायत समिति स्तर पर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना में लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने हेतु विभागीय समन्यव कर शिविर आयोजन किये जाने की कडी में पंचायत समिति रेलमगरा में आज इस शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित शिविर में पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, रोड़वेज विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आयोजना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य किया गया।

 शिविर में नये दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन 32, जनआधार सुधार कार्य 27, पेंशन सत्यापन 14, नये पेंशन आवेदन 2, चिरंजीवी योजना 15 विकलांग स्टेटस जांच 135, विशेष योग्य जन प्रमाण पत्र 97 सिलकोसिस प्रमाण पत्र 3 अंग उपकरण रजिस्ट्रेशन 10, पालनहार सत्यापन 10, रोडवेज पास 5 की प्रगति दर्ज की गई।

 उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा मनसुख डामोर के द्वारा पिछले चार दिनों से सघन अभियान चलाकर प्री केम्प के बारे में जानकारी दी गई तथा ई-मित्रों पर लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये।

शिविर के अंत में प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चैहान एवं भुवनेश्वर सिंह चैहान ने उपस्थित दिव्यांग जनों का उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधान ने सभी विभागों से आहवान किया कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक इस क्षैत्र के लोगों को दिलावें।

इस अवसर पर जगदीश चन्द जाट पंचायत समिति सदस्य, विकास अधिकारी फतह लाल सोनी, शंकर लाल जाट ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ. केसी मीणा, डॉ. जिनेश सैनी, डॉ. चन्दशेखर, डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. शिवानी चैहान, डॉ. तृप्ति गोर, डॉ. दिनेश रजक, डॉ. सुषमा भाणावत खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कैलाश जैन, अतिरिक्त मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह घोसलीया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश जैन, गिरिराज आगाल सहायक विकास अधिकारी नरेन्द्र मीणा, महावीर सिंह, सुचना सहायक समस्त ग्राम विकास अधिकारी सहित विभागीय कार्मिक उपस्थित रहें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!