Dark Mode
आरएसएस पर दिया गया डोटासरा का बयान मानसिक दिवालियापन- देवनानी

आरएसएस पर दिया गया डोटासरा का बयान मानसिक दिवालियापन- देवनानी

अजमेर । पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिए गए बयान को उनका मानसिक दिवालियापन बताया है। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी सोच के खिलाफ रही है। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ने जब-जब संघ को कोसा है तब-तब संघ ने अपने आप को अधिक विस्तार दिया है।
          देवनानी ने कहा की कांग्रेस का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला हो गया है। इसलिए उनके नेता इस तरह के बयान दे रहे है। डोटासरा कभी नाथी का बाड़ा बोलते है तो कभी आरएसएस को बिल के घुसा देने जैसा बयान देते है। देवनानी ने कहा की आरएसएस को समाप्त करने की बात करने वाले खुद ही समाप्त हो गए है। लेकिन संघ राष्ट्रवाद के साथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। देवनानी ने कहा की कांग्रेस शुरू से संघ के खिलाफ ज़हर उगलती आई है और कई बार उस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिशें हुई, पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक ने संघ पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया लेकिन संघ ने राष्ट्र प्रथम की नीति के साथ समाजसेवा में अपने काम को जारी रखा है।
            देवनानी ने  कांग्रेस मंत्रिमंडल के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के देवी सीता को लेकर दिए बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की राजनैतिक लाभ हासिल करने के लिए कांग्रेस हमेशा से धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम करती आई है। कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी हो गई है। सत्ता और संगठन में बैठे जिम्मेदार लोग आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार को महसूस करने लग गए है इसलिए इस तरह के बयान बिना सोचे समझे दे रहे है। देवनानी ने मंत्री गुढ़ा के भगवान श्री राम और देवी सीता पर के संदर्भ में की गई अभद्र टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की और तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की। कांग्रेस की मानसिकता शुरू से ही हिंदुओं की भावना को आहत करने वाली रही है । भगवान श्री राम जी के प्रति इनकी सोच शुरू से ही नकारात्मक रही है देवनानी ने बताया कि ये वो ही कांग्रेस है जिसने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस की तुष्टिकरण वाली नीति और हिंदू विरोधी विचारधारा  का बदला जनता आने वाले चुनाव में लेगी

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!