ईवीएम व वीवीपैट के सम्बन्ध में शंकाओं का किया समाधान
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ईवीएम व वीवीपैट सम्बन्ध में शंकाओं का समाधान करते हुए विस्तृत चर्चा कर निम्न जानकारी प्रदान की गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का काम बेल कंपनी के इंजीनियर्स द्वारा 26 अक्टूबर से प्रतिदिन प्रातः 09ः00 से सांय 07.00 बजे तक किया जायेगा। सभी ईवीएम एवं वीवीपैट को इंजीनियर्स द्वारा एफएलसी से पूर्व च्थ्स्ब्न् ( च्तम थ्पतेज स्मअमस ब्ीमबापदह न्दपज) से जांचा जाता है। PFLCU (First Level Checking) द्वारा वीवीपैट में डमी सिंबल को अपलोड किया जाता है इस कार्य का प्रदर्शन टीवी स्क्रीन पर लाइव किया जाता है।
एफएलसी में पास ईवीएम व वीवीपैट को (एफएलसी) ओके स्टीकर लगाकर चुनाव में उपयोग के लिए रखी जाती है। एफएलसी कार्य पूरा होने के बाद 1 प्रतिशत ईवीएम पर 1200 मत, 2 प्रतिशत ईवीएम पर 1000 मत व 2 प्रतिशत ईवीएम पर 500 मत डालकर मॉक पोल किया जाता हैं। राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि स्वयं मॉक पोल के लिए ईवीएम और वीवीपैट का चयन करके मत डाल सकते है। इसके अतिरिक्त लोड टेस्ट भी संपादित किया जाता है।