पूनिया के प्रयास लाये रंग-निर्माणकार्य शुरु ।
पदमपुर . पंचायत समिति प्रधान पति एवं एलएलपी नहर के चेयरमैन हनुमान पूनिया के सार्थक प्रयास लाये रंग एनपी मुख्य नहर के पूल का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने जताया हर्ष । हनुमान पूनिया ने बताया कि कैचिया-बीझवायला मार्ग पर मुख्य नहर पर दयनीय व क्षतिग्रस्त पुल को तोड़ वहां नये पूल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया । पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र की प्रमुख समस्या का निस्तारण से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी । क्षतिग्रस्त पुल के कारण संबंधित क्षेत्र के किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी मैं मिलना बड़ी गम्भीर समस्या बनी हुई थी I डब्ल्यूयुए अध्यक्ष सोहनलाल झटवाल ,बुधराम सुधार , आत्माराम , ओम प्रकाश सिहाग, कनीराम विश्नोई , प्रकाश विश्नोई , कामरेड ओमप्रकाश , ख्यालीराम , भागीरथ , कानाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में प्रमुख ग्रामीणों ने हनुमान पूनिया का स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि पुनिया ने कई दर्शको से नासूर बनी समस्या का निस्तारण कर अपना राजनैतिक कर्तव्य जनसेवक के रूप में निभाया है । इससे पूर्व भी उनके प्रयासों से क्षेत्र में कई समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया है ।