Dark Mode
त्योंहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाएं रखने को लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

त्योंहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाएं रखने को लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि आगामी दिनों में 11 अप्रेल को ईदुलफितर, 14 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, 17 को रामनवमी, 21 को महावीर जयंती तथा 23 अप्रैल को हनुमान जयंती त्यौहार मनाये जायेंगे।साथ ही वर्तमान में लोकसभा आम चुनाव, 2024 के जिले में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को चुनाव मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस कारण चुनाव आदर्श आचार संहिता जिले में प्रभावी है। इन परिस्थितियों में जिले में शांति, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है। इसलिए जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्टेट को उनके उपखण्ड क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा जिले के समस्त तहसीलदारों एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को उनके तहसील क्षेत्र में सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्देश दिये गए हैं कि आगामी समय में आने वाले पर्वों,त्यौहारों के दौरान शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द तथा कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की घटना की सूचना जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें। इस हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!