शिक्षा ही विकास का आधार- टांक
अरांई। डा. भीमराव अम्बेडकर 132 जयन्ति वर्ष पर विधायक सुरेश टांक ने डा. भीमराव अम्बेडकर प्रगतिशील समिति के तत्वावधान में आयोजित समरसता रैली एवं समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास का अाधार होती है। सरकारे सिर्फ योजनाएं ला सकती है योजनाओं को सद्उपयोग करने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है तभी हम अपेन अधिकारों की सुरक्षा बखुबी कर पाऐगें। उन्होने समिति की मांग पर दादिया चोराहे पर डा. भीमराव अम्बेडकर सर्किल, छोटालाम्बा में बैरवा समाज का कम्युनिटि सेंटर, आंकोडिया में बैरवा समाज के भवन में अम्बेडकर मूर्ति लगाने की घोषणा करी। समारोह में रतन लाल भास्कर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरितियों को जड से समाप्त करने के लिए शिक्षा जरूरी है। समाज को मृत्यु भोज, बाल विवाह, नशा मुक्ति को खत्म करना चाहिए। समारोह में मदन लाल जाजोरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित होगें तभी संगठित होगें। जब तक शिक्षा घर घर नहीं आऐगी तब क समाज का विकास नहीं होगा। समरसता रैली बाबा रामदेव मन्दिर से कस्बे के सदर बाजार, बस स्टेण्ड, पंचमुखी बालाजी मन्दिर से होकर पंचायत समिति पंहुची जहां समारोह में बदल गई। रैली में शिवराज उदय, गोडेश्वर, सांवर लाल, छोटालाम्बा सरपंच कानाराम बैरवा, सिरोंज सरपंच रामलाल मीणा, अरांई सरपंच रामस्वरूप नायक, ताराचन्द, जालम बरण्डिया, दीनदयाल उदय, बद्री मोर्य, रेशम बरण्डिया, कैलाश जाबडोलिया, सावरिया उदय, गणेश बैरवा, धमेन्द्र तालिवाल, जीतराम बैरवा सहित समाज के लोग मोजूद थे।