आठ दिवसीय चौबीस मण्डलीय 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान महोत्सव हुआ प्रारम्भ
प्रथम दिन मण्डप उद्घाटन, घटयात्रा सहित हुए विभिन्न मांगलिक आयोजन
फतेहपुर. स्थानीय 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार से चौबीस मण्डलीय 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान महोत्सव प्रारम्भ हुआ ।आठ दिवसीय इस महोत्सव मे प्रथम दिन प्रात: देव आज्ञा, आचार्य निमंत्रण , मंगलाष्टक व जी के अभिषेक व शांतिधारा हुई ।मुख्य कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण से हुआ । ध्वजारोहण व मंडप उद्घाटन का सौभाग्य मिश्रीलाल महेश कुमार अंकित कुमार काला परिवार को प्राप्त हुआ । विधान के पहले दिन प्रात: गाजे बाजे के साथ मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई, यात्रा अलग-अलग मार्गों से होते हुए बावड़ी गेट बड़ा मन्दिर स्थित आयोजन स्थल पहुँची । संयोजक व मंत्री सुरेश गोधा ने बताया कि प्रात: श्रीजी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो बावड़ी गेट स्थित बड़ा मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार , छोटा मंदिर, सिकरिया चौरस्ता होते हुए वापस बड़ा मंदिर पहुँची ।इसके पश्चात प्राचीन मंदिर बड़ा मन्दिर में जी को सिंहासन पर किया गया ।श्रीजी के रथ में बैठने का सौभाग्य जयकुमार कमल कुमार गोधा व श्री जी के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य कन्हैयालाल नरेंद्र कुमार सेठी को प्राप्त हुआ । प्रमोद छाबड़ा व कमल गोधा ने बताया कि माल पहनने का सौभाग्य सज्जन सरावगी परिवार व आरती का सौभाग्य धर्मचंद बडज़ात्या परिवार को प्राप्त हुआ ।विधान महोत्सव में प्रथम दिन मंडप शुद्धि, मंडल प्रतिष्ठा, सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा आदि कार्यक्रम हुए । इस अवसर पर सूरत मुंबई गुवाहाटी धोद सीकर रानोली सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु पधारे ।आयोजन में नवरंगलाल बडज़ात्या, विजय पहाडिय़ा, सुशील पहाडिय़ा, चिरंजीलाल गोधा, विजय बडज़ात्या, रतनलाल, रवि सरावगी, प्रदीप पारीक, शंकर कोतवाल, अजय सरावगी, प्रमोद छाबड़ा, कमल गोधा सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।