गेहूं की फसल निकालते समय थ्रेसर में चले जाने से बुजुर्ग की मौत
बहरोड़। मांडन थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में गेहूं की फसल निकालते समय थ्रेसर के अन्दर चले जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक माडूराम 60 वर्ष पुत्र मंगतूराम यादव ने गेहूं निकालने के लिए किराए पर गांव के अजीत यादव का थ्रेसर बुलाया था। रात में थ्रेसर से गेहूं निकाले जा रहे थे। माडूराम थ्रेसर में गेहूं की पुली दे रहा था। थ्रेसर में पुली डालते समय अचनाक उसका हाथ थ्रेसर में चला गया। देखते ही देखते थ्रेसर ने माडूराम को अंदर खीच लिया। हादसे में माडूराम की गर्दन, धड़, दोनों हाथ अन्दर चले गये और बुरी तरह से पिस गये। घुटने तक के पैर बाहर रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव समेत थ्रेसर-टैक्टर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांढण ले गई। मांढण थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक किसान के बेटे उदयभान ने दी। रात में अंधेरा होने के कारण मशीन के अंदर फंसे हुए शरीर के टुकड़ों का निकालना मुश्किल था। इसलिए बॉडी को ट्रैक्टर-थ्रेसर समेत मांढण के सीएसची ले गए। जहां गुरुवार सुबह शव को निकाला गया। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।