Dark Mode
बुजुर्ग से लूट की वारदात, मारपीट

बुजुर्ग से लूट की वारदात, मारपीट

भीलवाड़ा। जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर 21 हजार रुपये की नकदी लूट ली।
पुलिस के अनुसार राजसमंद जिले के लाडियाणा निवासी किशनलाल गाडरी ने रायपुर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें गलवा निवासी मुकेश पुत्र किशन गाडरी, शंकर पुत्र डालचंद गाडरी, चुन्नीलाल पुत्र नानुराम गाडरी को आरोपित बनाया है। किशन ने रिपोर्ट में बताया कि उसके 60 वर्षीय पिता मांगीलाल पुत्र प्रताप अपने रिश्तेदार गलवा निवासी लेहरूलाल पुत्र देवा के घर गये। अगले दिन मांगीलाल बाइक से सुबह नौ-दस बजे गलवा से निकले। गलवा सरहद में अचानक पीछे से आरोपित अपनी बुलेट व 1 मोटर साइकिल से आये जिन्होंने अपने वाहन आगे लगाकर परिवादी के पिता की गाडी रुकवाकर कुल्हाडिय़ों व लाठियों से ताबड़तोड़ मारपीट शुरु कर दी। परिवादी के पिता को चोटें आई। उनकी जेब में रखे हुए 21,600 रूपये निकाल कर आरोपित भाग गये। उधर, घायल मांगीलाल, जैसे-तैसे मुल्डा गांव पहुंचे और बेहोश होकर गिर पड़े। किसी अनजान व्यक्ति ने परिवादी को उसके पिता के फोन से कॉल कर उक्त घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवादी मुल्डा पहुंचा और राजसमंद के सरकारी अस्पताल ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर कर दिया गया। पीडि़त मांगीलाल के हौश में आने पर उक्त घटना बेटे को बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!