Dark Mode
चुनाव अलर्ट: पुलिस ने रेपिड एक्शन फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च

चुनाव अलर्ट: पुलिस ने रेपिड एक्शन फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च

बीकानेर। चुनावी आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले भर में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में रेपिड एक्शन फोर्स की टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। जिले के श्रीकोलायत, छत्तरगढ़, बज्जू, रणजीतपुरा थाना इलाकों के मैन मार्केट और आबादी इलाकों में निकाले गये फ्लैग मार्च में एसपी तेजस्वनी गौतम,एएसपी ग्रामीण डॉ.प्यारेालाल श्योरान,सीओ कोलायत अरविन्द विश्रोई समेत रेपिड एक्शन फोर्स बटालियन के सहायक कंमाडेंट और थानों का जाब्ता भी मौजूद रहा। इस दौरान एसपी तेजस्वनी गौतम ने आमलोगों को कानून व्यवस्था का पालन करने का आव्हान करते हुए कहा इलाके में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधी की जानकारी पुलिस को दें। उन्होने कहा कि कानून का पालन नहीं करने वाले और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-थाने में जमा नहीं कराया लाईसेंसी हथियार तो गिरेगी कार्यवाही की गाज
बीकानेर। चुनावी अलर्ट मोड़ में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने एक आदेश जारी कर जिले के तमाम लाईसेंसी हथियार धारकों से आव्हान किया है कि वे तीन के अंतराल में अपने हथियार नजदीकी थानों में जमा करवा दें। आदेश में जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से विधानसभा 2023 की प्रक्रिया की समाप्ति तक के लिए निलंबित करते हुए संपूर्ण जिले में तत्काल प्रभाव से समस्त प्रकार के हथियार व आग्नेय शस्त्रों के प्रदर्शन व उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं संबंधित थाना प्रभारी सभी लायसेंसधारियों के लायसेंस शस्त्र विधानसभा निर्वाचन 2023 की समाप्ति तक की अवधि के लिए अनिवार्य रूप से जमा करें तथा लायसेंसधारी व्यक्ति को विधिवत रसीद प्रदान करें। कोई भी लाइसेंस धारी इस आदेश का उल्लघंन करता है। तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश की जानकारी सभी तहसील, एसडीएम और थानों पर चस्पा कर दी गई है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!