विद्युत विभाग तकनीकी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
कुचेरा. कुचेरा शहर के निंबड़ी चौराहे पर स्थित अजमेर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में तकनीकी सहायक को रिश्वत लेते शनिवार को टीम ने गिरफ्तार किया। एसीबी के
इंस्पेक्टर तेजाराम चोयल ने बताया कि 18 जुलाई से सूचना मिल रही थी इसीलिए शनिवार सुबह 11बजे के करीब कुचेरा में नागौर ACB इंस्पेक्टर तेजाराम चोयल और उनकी टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश निवासी तकनीकी सहायक जयप्रकाश ने थ्री फेस बिजली कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी थी । इंस्पेक्टर चोयल और उनकी टीम द्वारा बीस हजार रुपए कि रिश्वत मे जयप्रकाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।