Dark Mode
‘चंदनिया’ में दिखे एली और आशीष, रोमांटिक म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल

‘चंदनिया’ में दिखे एली और आशीष, रोमांटिक म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल

मुंबई। यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम का वीडियो सॉन्ग 'चंदनिया' शनिवार को रिलीज हो गया है। वहीं, आशीष ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया, जिसमें कैप्शन दिया, हमारा म्यूजिक वीडियो आ गया है। ‘चंदनिया’ नाम का ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें एली और आशीष रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने को मिथुन ने कंपोज किया है और विशाल मिश्रा ने इसे गाया है, वहीं, इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं। पोस्ट शेयर करने के बाद आशीष के फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मुझे पता था" तो दूसरे ने लिखा "धोखा-धोखा-धोखा।" किसी ने लिखा, "गलत किया आशीष भाई आपने।" बता दें, 12 जुलाई को आशीष और एली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ये कयास लगा रहे थे कि दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर जाहिर कर दिया है। आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एली के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अभिनेत्री के काफी करीब दिखे थे। वहीं, एली अवराम ने हाथ में फूल लिए थीं। दोनों मुस्कुरा रहे थे। तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, "फाइनली।" वर्कफ्रंट की बात करें तो, एली फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं। इससे पहले वह 2023 में कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन में थीं। इस फिल्म में सतीश और रेजिना कैसंड्रा के साथ नासर, आनंदराज, सरन्या पोनवन्नन, वीटीवी गणेश और रेडिन किंग्सले भी थे। इसके बाद वह 'गुडबॉय' और 2023 में 'गणपत' में दिखी थीं। यूट्यूबर आशीष जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर "एकाकी" के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण होगी। एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली "एकाकी" में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!