नशीले पदार्थों के खिलाफ जन-जागरूकता और सख्त कार्रवाई पर दिया गया जोर
- जिला नार्काे कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक आयोजित
झालावाड़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला नार्काे कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से मादक पदार्थ, अफीम, डोडा-पोस्त और चूरा जैसे नशीले पदार्थों की अवैध खेती, संग्रहण, तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि इन पदार्थों का सेवन युवाओं और समाज के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए बहु-स्तरीय कार्रवाई आवश्यक है। जिला कलक्टर ने पुलिस, नार्काेटिक्स और चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर ऐसे क्षेत्रों की पहचान करें जहाँ नशीले पदार्थों की अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं। नशा प्रभावित गाँवों और कस्बों को चिह्नित कर वहाँ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। स्कूलों और कॉलेजों में नशे के दुष्परिणामों पर व्याख्यान, पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किए जाएँ। साथ ही पुनर्वास केंद्रों की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए और नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों को उचित परामर्श और सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने ड्रग अधिकारी को नियमित रूप से जिले में मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक की जांच करनेे तथा अनियमितता पाए जाने पर ड्रग लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने अफीम की खेती करने के पश्चात् शेष बचे डोडा चूरा के नियमानुसार नष्टीकरण के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन काश्तकारों ने नष्टीकरण नहीं करवाया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि जिले में अफीम, डोडा और चूरा के अवैध व्यापार से जुड़े व्यक्तियों की सूची तैयार कर नामित लोगों पर सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त, अंतर-जिला और अंतर-राज्यीय गिरोहों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार प्रजापत, ड्रग अधिकारी सुरेन्द्र पारेता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश नागर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव सहित शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।