Dark Mode
लैब टेक्नीशियन संवर्ग के कर्मचारी  किया 2 घंटे के कार्य बहिष्कार

लैब टेक्नीशियन संवर्ग के कर्मचारी  किया 2 घंटे के कार्य बहिष्कार

सीकर। राजस्थान सरकार की आमजन हितार्थ फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना को विगत 10 वर्षों से सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले लैब टेक्नीशियन संवर्ग की सरकार द्वारा की गई अनवरत अनदेखी के विरोध में आज संपूर्ण प्रदेश सहित सीकर जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों मैं कार्यरत लैब टेक्नीशियन संवर्ग के समस्त कर्मचारी प्रात: 8:00 से लेकर 10:00 तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे हैं। कार्य बहिष्कार के चलते रोगियों को जांच हेतु लंबी-लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ा।  मरीजों का जांच कार्य 10:00   बाद शुरू हो सका । इस अवसर पर मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज, श्री कल्याण चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल  में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु अपना विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि सरकार द्वारा  वार्ता के लिए लैब टेक्नीशियन संवर्ग के प्रतिनिधिमंडल को आज साय 5:00 बजे वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया है, यदि सरकार द्वारा लैब टेक्नीशियन हित में सहानुभूति पूर्वक निर्णय नहीं किए गए तो मजबूरन आंदोलन को और अधिक मजबूती दी जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर आमजन एवं रोगियों को जो भी असुविधा हुई है, उसके लिए संघ एवं संवर्ग खेद व्यक्त करता है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुड़ी ,प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र जांगिड़ जगदीश सिंह बारेठ , बलवीर सिंह, दिनेश माथुर,हरदेवा राम, सतवीर सिंह, ओमप्रकाश दानोदिया,कैलाश गूर्जर, संदीप शर्मा,लियाकत अली,अंकिता, पिंकी,प्रियंका, हँसा ,सुनीता सहित समस्त लैब टेक्नीशियन कार्य बहिष्कार पर  रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!