समयपुर्व सुनिश्चित करे सम्पूर्ण व्यवस्थाएं : अतिरिक्त जिला कलक्टर
-
गणतन्त्र दिवस समारोह का अन्तिम रिहर्सल
बालोतरा। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह में आमन्त्रित शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों तथा गणमान्य नागरिकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों से मुख्य समारोह के दौरान की जाने वाली बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत एवं माईक इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार द्वारा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की अंतिम रियर्सल में सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर का स्वागत किया गया तथा ध्वजारोहण सहित परेड का निरीक्षण किया गया।
अन्तिम रिहर्सल के दौरान नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शारीरिक शिक्षकों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन अमित दवे ने किया।