बजट घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति सुनिश्चित करें- सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बजट घोषणा वर्ष 2023 में विभाग से जुडे सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु प्रभावी रणनीति तैयार कर क्रियान्विति सुनिश्चित करें। जाटव गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2023 के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की कार्यावाही सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को इन कार्यों का लाभ समय पर मिल सके। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग वैभव गैलरिया, शासन सचिव चिनहरी मीणा मुख्य अभियन्ता संजिव माथुर एवं वित्तीय सलाहकार रमेश सांखला सहित उच्च अधिकारी उपस्थित थे