जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर होंगे आयोजन
राजसमन्द . जिला कलक्टर ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 मार्च राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले 'लाभार्थी उत्सव' की पूर्ण तैयारिया कर सफल आयोजन करावे। उन्होंने बताया कि 30 मार्च राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाभार्थी उत्सव के रूप में राज्य,जिला एवं ब्लॉक स्तर पर यह आयोजन होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला व ब्लॉक स्तर पर सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से अणुव्रत विश्व भारती सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी रहेंगे एवं सहायक प्रभारी अधिकारी एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान व समस्त शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा होंगे।