केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको मिले : सांसद चौधरी
भोपालगढ़। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने को लेकर शुरू की गई 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत मंगलवार को भोपालगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में यात्रा का शुभारंभ किया गया और पहला पालिका स्तरीय शिविर स्थानीय श्रीपरसराम मदेरणा स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी व पूर्व राज्यमंत्री कमसा मेघवाल ने भी भाग लेकर शहर के सैकड़ों लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया। साथ ही मौजूद अफसरों को भी इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं अधिकाधिक पात्र लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए और एक-एक विभाग के अधिकारी से शिविर की अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी पूछी।
शहर के मदेरणा स्टेडियम में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों व महिलाओं को संबोधित करते हुए पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर हर गांव-गांव तक पहुंचकर आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहे हैं और यह यात्रा सबके प्रयास से ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाएं समाज के वंचितों-गरीबों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पहुंच रही है और इसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की है, कि वे इस काम को सेवा मानकर लोगों का भला करें। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री कमसा मेघवाल, भाजपा नेता जगदीश डूडी व ओमप्रकाश चौटिया ने भी संबोधित किया और उपस्थित लोगों से जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान उपजिला कलक्टर नानगाराम चौधरी, तहसीलदार रामेश्वरराम छाबा, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील चौधरी, बीसीएमओ डॉ. दिलीपसिंह चौधरी, थाना अधिकारी देव किशन, सीबीईओ अल्फुरम टाक, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सोलंकी, सहायक अभियंता डिस्कॉम उगराराम चौधरी व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ममता बेंदा , सीडीपीओ विशनाराम चौधरी, पूजा सोलंकी, डॉक्टर मुकेश तिवारी, यूको बैंक के प्रबंधक प्रकाश देवड़ा के साथ भाजपा नेता भीरमराम रलिया, किशोर डूडी छापला, गोकुल मुंडेल, कुंभाराम जाखड़, रामस्वरूप सोलंकी, नगर पालिका कार्मिक धर्मेंद्र खोजा , कृषि विभाग सुपरवाइजर पुष्पा चौधरी, नर्सिंग ऑफिसर प्रदीप, मुकेश, समेत कई जनप्रतिनिधि, कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं व स्कूली बालक-बालिकाएं मौजूद थीं और सरकारी योजनाओं में चयनित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।