राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र तक पहुंचाएं
वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
श्रीगंगानगर । राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन वीसी के माध्यम से किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र इनसे वंचित नहीं रहे। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में 15 अगस्त को किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनैद, आई.एएस प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू, संजय अग्रवाल, श्रीमती रीना छिंपा, श्रीमती रूची रानी, सीडीओ पन्ना लाल कडेला, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक गिरराज प्रसाद मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।